Love you Zindagi

मधुमेह: इस बढ़ती बीमारी का समाधान

Episode Summary

डायबिटीज, जिसे सामान्यतः मधुमेह कहा जाता है, चयापचय संबंधी बीमारियों का एक समूह है जिसमें लंबे समय तक खून में शर्करा का स्तर उच्चा होता है। यह बीमारी आपका साथ ज़िन्दगी भर दे सकती है | कोरोना की महामारी के दौरान, इससे झूंझते मरीज़ो की तादाद और भी बढ़ गई है | इसके अलावा युवाओं में भी यह एक सामान्य तोर पर पाया जाने लगा है | लव यू ज़िन्दगी के इस एपिसोड में हिंदुस्तान की जयंती रँगनाथन के साथ जानिए कि कैसे इससे बचाव किया जा सकता है |